पहली से दसवीं तक की कोचिंग क्लास
FOR C.B.S.E. & STATE BOARD
किसी भी स्कूल का छात्र प्रवेश ले सकता है.
कक्षा १ ली से कक्षा १० वी के लिए.
अगर आपके ऐसा लगता है की आपके बच्चे होशियार है, पर उनका बेस कमजोर है, तो उसे तुरंत हमारे कोचिंग क्लास में दाखिल करे. छात्रों का बेस कितना भी कमजोर क्यों ना हो हम उसे सिखायेंगे
कोरोना की वजह से छात्र पढाई में काफी पीछे रह गये, और उनका बेस काफी कमज़ोर रह गया. इस समस्या से छात्रों को बाहर निकालने के लिए होम स्कूल ने केवल ५० छात्रों के लिए एक खास कोचिंग क्लास शुरू किया है. कक्षा १ ली से कक्षा १० वी के छात्रों के लिए यह क्लास रहेगा. इस क्लास में स्कूल सिल्याबस और सभी स्कॉलरशिप की परीक्षाओ की पढाई सिखाई जाएगी. छात्रों को जब तक समझता नहीं तब तक छात्रों को सिखाया जायेगा. छात्रों का बेस कितना भी कमजोर क्योंना हो उन्हें सिखाया जायेगा. अगर छात्रों को ABCD… और १२३.. से भी सिखाना पड़ा तो हम छात्रों को सिखायेंगे. इस क्लास में इंग्लिश पढ़ना, लिखना और ग्रामर लेवल १ से सिखाया जायेगा. गणित, विज्ञान और मराठी भी बेसिक से सिखायेंगे और स्कूल सिल्याबस भी सिखायेंगे.